नीरज कुमार
सुरेरी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण व दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा मय हमराह उपनिरीक्षक नान्हू यादव, उ.नि. भगवान यादव, हे.का. रामाशीष यादव, का. सत्येन्द्र कुमार, का. रविप्रकाश यादव व का. इबरान अली थाना सुरेरी जनपद जौनपुर द्वारा जरिए मुखबिर सूचना पर दिनांक 23.12.2024 को ग्राम कमरुद्दीनपुर अन्तर्गत चौहान बस्ती में, नूर हसन पुत्र गुलाब मैसर नि. कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जौनपुर, पप्पू दफाली पुत्र वकील दफाली नि. कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, हरेन्द्र सिंह पुत्र जमादार नि. कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, दीपक गुप्ता पुत्र शीतला प्रसाद गुप्ता नि. कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर व सरवर अली पुत्र मरहूम सावर अली नि. खमनियां थाना औराई जिला सन्त रविदास नगर (भदोही) को जुआ खेलते हुए दौड़ाकर पकड़ लिया गया।
मौके से ताश के 52 पत्ते व 4200/-रुपये बरामद हुआ तथा जामा तलाशी से 2650/- रुपये बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनील वर्मा थाना सुरेरी, उ.नि. नान्हू यादव थाना सुरेरी, का. भगवान यादव, हे.का. रामाशीष यादव, का. इबरान अली, का. रवि प्रकाश यादव, का. सतेन्द्र कुमार रहे।