ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची झांसी हीरोज की टीम

मुकेश तिवारी
झांसी। कोटा में 22 से 24 दिसम्बर तक आयोजित ‘सेवन ए साइड’ अखिल भारतीय अंडर-14 बालक वर्ग की 28वीं संग्राम सिंह मेमोरियल हॉकी कप प्रतियोगिता में झांसी हीरोज की टीम अपने पहले मैच में मंदसौर को 6-3 से हराया।
इस मैच में राज ने 2 और नैतिक, ध्रुव, अनिकेत व रितेश ने एक एक गोल किया। दूसरे मैच में ग्रासरूट राजस्थान को 9-3 से हराया। मैच में झांसी की ओर से राघवेंद्र और अब्दुल्ला ने 22 गोल जबकि राज, नैतिक, रितेश नकुश व रुद्र ने एक एक गो वी वील किया।
तीसरे मैच में मैप्स हॉकी एकेडमी भीलवाड़ा को 5-2 स्कोर से हराकर अपने पूल बी के सभी मैच जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली। इस मैच में रुद्र ने दो और अनिकेत, नैतिक, राज व ध्रुव ने एक एक गोल किया। वहीं पूल ए से वाराणसी की टीम फाइनल में प्रवेश की है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here