अब्दुल शाहिद
बहराइच। भारतीय जानता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे वीर बाल दिवस सप्ताह पर जरवल मण्डल ने आरपीएस इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुवेद वर्मा व विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष जरवल पवन वर्मा रहे।
संगोष्ठी मे छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीदी दिवस गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत के उपलक्ष्य पर पूरे देश में यह पर्व मनाया जा रहा है। मुगल सम्राट औरंगजेब की सेना से लड़ते हुए गुरू गोविंद सिंह के चारों साहिबजादे देश व धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गए। इन पुत्रन के सीस पर वार दिए सुत चार, चार मुए तो क्या भया, जीवित कई हजार।
धर्म रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री प्रदीप जायसवाल, आचार्य सुनिधि देव मिश्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण श्रीवास्तव, महामंत्री युवा मोर्चा ऋषि राजपूत, उत्तम वर्मा, राम सिंह वर्मा, चतुर्गुण वर्मा आदि उपस्थित रहे।