विशेष शिविर का हुआ आयोजन

एम. अहमद
श्रावस्ती। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण जनसमस्याओं का त्वरित समाधान महिला एवं बाल संरक्षण संगठन: पुलिस द्वारा जागरूकता और सहायता सेवाओं पर विशेष जोर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सचिवालय हरिहरपुररानी में सुशासन सप्ताह-2024 प्रशासन गाँव की ओर के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य ग्राम पंचायत स्तर पर जनसमस्याओं का त्वरित समाधान और ग्रामीणों एवं महिलाओं में जागरूकता बढ़ाना है। इस चौपाल के माध्यम से महिलाओं के हित में एसिड अटैक, समान कार्य के लिए समान वेतन, दहेज उत्पीड़न, बलात्कार,अपहरण, यौन हिंसा, और मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ग्रामीण महिलाओं को इन समस्याओं से निपटने के लिए कानूनी प्रावधानों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। चिकित्सा, विधिक परामर्श, राजस्व और पुलिस विभाग के स्टॉल भी लगाए गए जहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया गया। कार्यक्रम में सीडीओ अनुभव सिंह, एसडीएम भिनगा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here