अब्दुल शाहिद
जरवलरोड, बहराइच। गन्ना निदेशक ने क्षेत्र में अधिष्ठापित राजकीय आधार पाठशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चीनी मिल के अधिकारी तथा गन्ना विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सोमवार को डॉ. वीरेन्द्र सिंह निदेशक, निदेशालय गन्ना विकास भारत सरकार ने ग्राम तप्पेसिपाह के कृषक ओमप्रकाश वर्मा के खेत में अधिष्ठापित राजकीय आधार पौधशालाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान निदेशक ने कृषक द्वारा उन्नति वैज्ञानिक तकनीकों द्वारा रिंगपिट, ट्रेंच विधि व सहफसली खेती को देखा। उन्होंने किसान की प्रसंशा करते हुए क्षेत्र के अन्य कृषकों को वैज्ञानिक विधियों को अपनाकर अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
तत्पश्चात निदेशक ने गन्ना विकास परिषद जरवलरोड कार्यालय का गहन निरीक्षण किया और अभिलेखों को देखा। इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजेश कुमार विश्वकर्मा, गन्ना महाप्रबंधक आईपीएल सीपी सिंह समेत गन्ना पर्यवेक्षक मौजूद रहे।