प्रमोद गोस्वामी सन्त कबीर नगर। सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद का परिसर मंगलवार को विजय उत्साह और संकल्प की प्रतिबद्धता से सराबोर नजर आ रहा था।
एथलेटिक्स, क्रिकेट, वालीबाल, बास्केटबॉल, खो-खो, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन जैसी चार दिनों तक चली कडी प्रतिस्पर्धाओं मे विजेता बनकर उभरे छात्र छात्राओं के चेहरे पर विजेता के भाव नजर आ रहे थे तो वहीं चन्द पलों की चूक से पिछड़े नौनिहालों के चेहरे पर भविष्य मे और बेहतर प्रदर्शन का दृढ संकल्प नजर आ रहा था। तीन दिनों तक रेड हाउस से कड़ी चुनौती मिलने के बाद अंततः ग्रीन हाउस ने ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
समापन समारोह के चीफ गेस्ट पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, स्पेशल गेस्ट डायट प्रवक्ता ओंकार मिश्र, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी ने एक्जुक्युटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी और सूर्या के युवराज अखण्ड प्रताप चतुर्वेदी की मौजूदगी मे विजेता प्रतिभाओं को मेडल्स, नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित करके समापन समारोह का आगाज किया। अपने संबोधन में चीफ गेस्ट सीओ सदर अजीत चौहान ने कहा कि खिलाड़ी वही विजेता बनता है जो अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र, शरीर से स्वस्थ और टीम भावना से परिपूर्ण होता है।
स्पेशल गेस्ट डायट प्रवक्ता ओंकार मिश्र ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार या जीत मायने नहीं रखता है बल्कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना ही बेहद महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने नौनिहालों को अपनी पूरी क्षमता के साथ हर क्षेत्र में प्रदर्शन करने के लिए सुझाव दिया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने नौनिहालों की ऊर्जा और उनकी प्रतिभा देख भविष्य में पुनः प्रदेश और देश लेबल पर अपना परचम फहराने की उम्मीद जताई।
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने बच्चों को बेहतर खेल दिखाने के लिए बधाई देते हुए उन्हें आने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार रहने की सलाह दिया। प्रतियोगिता के हाई जंप सीनियर वर्ग में ग्रीन हाउस के आदित्य पटेल ने पहला, ब्लू हाउस के शिवम सिंह ने दूसरा और रेड हाउस के अमित यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया।
रिले रेस बालक वर्ग जूनियर में येलो हाउस आदर्श, आदर्श यादव, हिमांशु और विवेक यादव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो बालक वर्ग सीनियर में रेड हाउस के शिवपाल ने प्रथम, ब्लू हाउस के हिमांशु यादव ने दूसरा और ग्रीन हाउस के दीपक ने तीसरा स्थान हासिल किया।
डिस्कस थ्रो सीनियर बालिका वर्ग में ब्लू हाउस की पलक, येलो हाउस की खुशी और रेड हाउस की रजनी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। सभी इवेंट के विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल्स, प्रमाण पत्र और नगदी पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता अजय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, अर्चना सिंह, बलराम उपाध्याय, अशोक चौबे सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।