-
रेंजर समेत कई वनकर्मियों के खिलाफ रची जा रही साजिश!
धीरेन्द्र शुक्ला
शाहजहांपुर। थाना खुटार क्षेत्र अंतर्गत गाँव चतुरपर निवासी विजयपाल जिस पर अलग अलग प्रकरण के दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। जिसे सोमवार को मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम गिरफ्तार करने पहुंची।
वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव वन दरोगा अनिल कुमार, रोहित, भगवान दास, आदि के साथ जब आरोपी को पकड़ने पहुंचे तभी आरोपी विजयपाल के परिजनविजयपाल को भगाने के प्रयास के चलते वन विभाग की टीम पर हमलावर हो गए।
जिसमें तीन वन दरोगा समेत कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। जिसमें एक वन कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी गई। उनके सरकारी वाहन के साथ भी तोड़ फोड़ की गई। बड़ी मसक्क़त के बाद वनकर्मियों ने आरोपी को गाँव के बाहर खेत में जा कर पकड़ा।
वहीं भगदड़ में एक वनकर्मी की गाड़ी भी मौके पर छूट गई। दूसरी गाड़ी से आरोपी को पकड़कर थाना खुटार ले जाया गया। इस हमले में रेंजर मनोज श्रीवास्तव बाल बाल बचे। आरोपी विजयपाल के परिजनों ने रेंजर सहित कई वन कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी रावत ने बताया है कि दोनों पक्षो से शिकायती पत्र मिले हैं। जाँचकर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।