उग्रसेन सिंह
जखनिया, गाजीपुर। स्थानीय कस्बे के दो व्यापारियों में मंगलवार की शाम जमकर मारपीट हुई जिसमें चोटे भी आई दोनों पक्ष थाने पहुंचा जहां पता चला कि पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है। स्थानीय कस्बे में स्थित कपड़े की दुकान व स्वर्णकार के बीच शाम को जमकर मारपीट होने लगी जिससे अफरा तफरी मच गई।
मारपीट होने की सूचना कस्बे के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई जहां बातचीत की जा रही थी। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव से पूछने पर उन्होंने कहा कि पैसे के लेनदेन में विवाद हुआ है। दोनों पक्ष मौजूद है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।