फहद खान शाहगंज, जौनपुर। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ससुर दामाद से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने वर्क वीजा की बजाय ससुर को टूरिस्ट वीजा थमाकर मलेशिया भेज दिया। वहां पहुंचने पर ठगी का एहसास हुआ तो किसी तरह वापस आने में कामयाब हो सके। पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जिले के माहुल निवासी लवकुश ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी ससुराल खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव में है। ससुराल के पड़ोस में अनीता निवासी अर्गुपुर का मायका भी है। दोनों परिवारों के पड़ोसी होने के नाते अच्छे संबंध हैं। अनीता और उसके साथी बृजेश कुमार यादव निवासी हुसैनाबाद थाना शाहगंज ने पीड़ित युवक और उसके ससुर कामता प्रसाद को विदेश में नौकरी लगवाने का वादा किया।
दोनों ने कई बार मिलाकर पीड़ितों से लगभग 2 लाख 66 हजार रुपए ठग लिए। अप्रैल में पीड़ित को मॉरीशस की कंपनी का ऑफर लेटर दिया गया लेकिन मॉरिशस से वीजा नहीं आया। बाद में दोनों को मलेशिया में नौकरी का फर्जी ऑफर लेटर दिया गया। इस पर विश्वास करके पीड़ित के ससुर मलेशिया चले भी गए लेकिन वहां जाकर पता चला कि उनके पास टूरिस्ट वीजा है। किसी तरह मेहनत मजदूरी करके मलेशिया सरकार को पेनाल्टी देकर अक्टूबर में वापस भारत आए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया गया कि पूरे घटनाक्रम की गवाही करने वाले भी मौजूद हैं। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अनीता पत्नी स्व. ओमप्रकाश व बृजेश यादव पुत्र फूलचंद पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।