आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये लगाया गया नि:शुल्क शिविर

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में “पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता) संस्था द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शिविर जायसवाल स्कूल के वार्ड 7 और 8 में आयोजित किया गया।
शिविर का उद्देश्य आमजन को आयुष्मान कार्ड धारक बनने में सहायता प्रदान करना और पात्र लोगों को तुरंत इस योजना का लाभ उपलब्ध कराना था। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जा सकता है, जिसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है। इस शिविर में 55 लोगों ने पात्रता परीक्षण के लिए भाग लिया, जिनमें से 25 लोगों को मौके पर ही आयुष्मान कार्ड के तहत सुविधा प्रदान की गई।
इनमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या प्रमुख रही, जबकि कुछ राशन कार्ड धारकों को भी लाभ मिला। पिता संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने उपस्थित आगंतुकों को इस योजना के लाभ और इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और जरूरतमंदों तक सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को पहुंचाने में योगदान दिया। यह शिविर समाजसेवा और स्वास्थ्य सुविधा को आमजन तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। पिता संस्था द्वारा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं नि:शुल्क आंखों की जांच का अगला कैंप काली महाल क्षेत्र में 12 जनवरी दिन रविवार सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक लगाया जाएगा।

 

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here