तहसील दिवस में बुजुर्ग फरियादियों को दिये गये कम्बल

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। तहसील सिरौली गौसपुर के सभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले फरियादियों की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी ने सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलों को बिजली विभाग के अधिकारी अविलंब दुरुस्त करायें। जल निकासी के लिये नाली व भूमि सम्बन्धी विवादों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाय।
इसके अलावा अन्य सभी जनसमस्याओं को समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाय। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान सम्बंधित अधिकारियों से यह भी कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 62 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। राजस्व विभाग से संबंधित कुल 21 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 5, विकास विभाग से संबंधित 19, पूर्ति विभाग से 8, विद्युत विभाग से 6, एलडीएम विभाग से 1, पशु चिकित्सा विभाग से 1, नगर विभाग से 1 प्रार्थना पत्र हुये जिसमें से राजस्व विभाग के 3 और पूर्ति विभाग से 4 शिकायती पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें शीतलहर से बचाव के लिये जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरित किया गया।
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दरिगापुर निवासी सुंदारा, कोटवा धाम निवासी पार्वती व बरोलिया निवासी कमला देवी, रसूलपुर की सिताबा, दशरथी, रामराज आदि ने कंबल पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ढेरों आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर, प्रीति सिंह, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, डीडीओ भूषण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोषदेव पांडेय, जिलापूर्ति अधिकारी राकेश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजस्व निरीक्षक भूपेंद्र द्विवेदी सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here