विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरने से बच्चों के जान का बना खतरा

हरिओम सिंह
मया बाजार, अयोध्या। गोसाईगंज नगर के पश्चिमी छोर पर शिक्षा क्षेत्र मया के अन्तर्गत स्थित बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय काजीपुर गाडर के ऊपर से 11 हजार बोल्ट की हाईटेंशन तार गुजरने से खतरे का अन्देशा बना हुआ है।
विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं कभी भी तार की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। विद्यालय में इस समय सैकड़ों छात्र अध्ययनरत हैं। प्रधानाध्याक एम.ए. इदरीशी ने इससे पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय को पत्र देकर जोखिमपूर्ण समस्या से अवगत कराया था परन्तु अभी तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि हाईटेंशन तार की चपेट में लगभग दर्जन भर घर आते हैं। काजीपुर गाडर निवासी मोहम्मद शफीक “बबलू” ने बताया कि विद्यालय के ऊपर से तार जाने से हमेशा दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। विद्यालय के प्रबन्धक और अध्यापकों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग किया कि छात्र हित को ध्यान देते हुए तत्काल तार को विद्यालय के ऊपर से हटवाया जाएं, ताकि बच्चे अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here