-
सभी रोड जंक्शन, कर्व पर रम्बल स्ट्रिप/स्पीड ब्रेकर, साइनेज लगायें
मुकेश तिवारी
झांसी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन सड़क-सुरक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है। सभी संबंधित अधिकारी सड़क-सुरक्षा मानकों, नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि कुंभ के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों शीघ्र पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी बस प्रयागराज कुंभ जाएगी उसमें बैठी सवारियों की लिस्टिंग की जाय।
उन्होंने अवैध कट को बन्द करते हुए सड़कों में जहां-जहां पर कर्व, मोड़ है, वहां पर कर्व, मोड़ के संकेतक के साथ स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाए जाए। कुंभ के दौरान अत्यधिक ट्रैफिक होने पर कनवाय लगाकर जनपद सीमा के भीतर एक निश्चित गति से ट्रैफिक को संचालित किया जाय।
डीएम ने एनएचएआई को निर्देशित किया कि प्रत्येक 10 से 15 किलोमीटर पर कुंभ जाने को लेकर इंडिकेटर के साइन बोर्ड लगाया जाएं जिससे लोगों को आवागमन में सहूलियत हो सके। कोई भी दुर्घटना घटित होने पर त्वरित प्रतिक्रिया की जाए।
निश्चित दूरी पर क्रेन, एंबुलेंस, सुरक्षा उपकरणों को तैनात किया जाए। शीत ऋतु के दृष्टिगत होने वाले कोहरे में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु भारी वाहनों, ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाए जाए, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को तत्काल किनारे लगाते हुए प्रत्येक रोड जंक्शन पर रंबल स्ट्रिप, साइन बोर्ड लगाया जाए। सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल टाइमिंग में दुपहिया वाहनों से आने वाले छात्र छात्राओं से लाइसेंस जांच करने और लाइसेंस न पाए जाने पर अभिभावकों को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता ने बताया कि जनपद में माह दिसंबर में प्रवर्तन कार्यों में तेजी आई और हेलमेट ना लगाने पर 1094, बिना सीट बैल्ट वाहन चलाने पर 417, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल चलाने पर 89 तथा रोंग साइट वाहन चलाने पर 177 चालान किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 80 वाहनों के लाइसेंस निरस्त किए गए और ओवर लोडिंग पर 22 वाहनों को बंद किया गया।
बैठक में अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी रजनीश गुप्ता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एसके अग्रवाल, सीओ ट्रैफिक स्नेह तिवारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा, एनएचएआई से रंजन सिंह, एसके श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।