डीएम ने 28 जनपद स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र में किया रवाना

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

पवन मिश्रा
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा समाधान दिवस चायल में जनपद स्तरीय अधिकारियों को 3-3 बीएचएसएनडी सत्र के सफल क्रियान्वयन के लिए-छायाग्राम, शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण एवं बच्चों का वजन के सम्बन्ध में लगाये गये शिविरों का पर्यवेक्षण एंव मॉनीटरिंग करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय कुमार ने आदर्श बीएचएसएनडी मोनीटरिंग प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए तहसील चायल के अंतर्गत विकास खण्ड चायल, नेवादा, मूरतगंज के 72 बीएचएसएनडी सत्रों के मॉनिटरिंग के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराते हुए उन्हें सत्र की मॉनिटरिंग के लिए आवश्यक जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तीनों ब्लॉकों के 72 बीएचएसएनडी सत्रों की मॉनीटरिंग के लिए 28 जनपद स्तरीय अधिकारियों को क्षेत्र में रवाना किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों का जिलाधिकारी द्वारा बीएचएसएनडी सत्रों का फीडबैक प्राप्त किया जायेगा जिससे जनपद के बीएचएसएनडी सत्रों को और अधिक उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापरक किया जा सके।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here