-
नसबन्दी कार्य जारी रहने पर दी धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
दीपक कुमार
कैराना। भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष ने नगरपरिषद परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर आवारा कुत्तों की नसबंदी का कार्य रोके जाने की मांग की है। उन्होंने नसबंदी कार्य जारी रहने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
शनिवार को भारतीय किसान संगठन के शामली जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यपाल सिंह कश्यप कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा में स्थित नगरपालिका परिषद कैराना कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने नपा के अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप को एक प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि विगत 25 दिसंबर को एक समाचार-पत्र में आवारा कुत्तों की नसबंदी से सम्बंधित समाचार प्रकाशित हुआ था। समाज की 36 बिरादरियों ने कुत्तों की नसबंदी किये जाने का विरोध किया था।
पत्र में बताया कि कुत्ता एक वफादार जीव है जो रात्रि के समय गांव, नगर, क्षेत्र व मोहल्लों में पहरेदारी करता है। पालिका प्रशासन के आवारा कुत्तों की नसबंदी के फैसले से रोष व्याप्त है, इसलिए किसी भी कुत्ते की नसबंदी न की जाएं। किसान नेता ने कुत्तों की नसबंदी का कार्य जारी रहने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पत्र पर नसीम, नौशाद, हनी, पप्पू, विकास आदि के हस्ताक्षर अंकित है।