Home UTTAR-PRADESH कलमकारों के सम्मान से पीड़ितों, मजलूमों एवं शोषितों की आवाज को मिलेगी...
-
हैसर धनघटा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि का मुखलिसपुर में हुआ सम्मान
-
जनपद के दर्जनों पत्रकारों को अंगवस्त्र, हॉट पॉन्ड्स, कलम और डायरी भेंट करके किया गया सम्मानित
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। जिले के दक्षिणांचल में स्थित नव सृजित नगर पंचायत हैसर धनघटा के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि के मुखलिसपुर में शनिवार को जिले के पत्रकारों और इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टरों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। नव वर्ष पर आयोजित सम्मान समारोह में धनघटा विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रभारी नीलमणि ने सभी कलमकारों को अंगवस्त्र, हॉट पॉन्ड्स, पेन और डायरी भेंट करके उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नीलमणि ने कहा कि कलमकार शोषितों, पीड़ितों और मजलूमों की आवाज होते हैं। समाज में समानता, विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनकल्याणकारी योजनाओं में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समय विपरीत हो या मौसम हर पल लोगों की आवाज उचित फोरम तक पहुंचा कर लोगों को न्याय दिलाने में इनकी भूमिका अग्रणी रहती है।
कलमकारों के सम्मान से समाज के दबे कुचले, पीड़ित और उपेक्षित तबके की आवाज और बुलंद होगी। सभी पत्रकारों से अनुरोध किया कि विकास कार्यों के संपादन का सवाल हो या फिर समाज के हर तबके को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे उनके किसी प्रयास में यदि कहीं जाने अंजाने में कोई त्रुटि नजर आए तो अपनी लेखनी से उसे उजागर करते हुए सुधार का मौका जरूर दें।
श्री मणि ने पत्रकारों को सच की आवाज बताते हुए हमेशा उनके सम्मान में खड़ा रहने का भरोसा दिलाया। इसके पहले पत्रकार गोरखनाथ मिश्र ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि द्वारा पत्रकारों के सम्मान में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह को जिले का ऐसा इकलौता कार्यक्रम बताते हुए उनके प्रति सभी पत्रकारों की तरफ से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमित पांडेय, अभयनाथ दूबे, बुद्धिसागर मिश्र, रितेश उपाध्याय, अनुभव शुक्ला, आनंद पांडेय, विनोद दुबे, खगेंद्र मिश्र, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, वरुरेन्द्र शर्मा, अमित मिश्रा, रवि प्रजापति, शिवराम चतुर्वेदी, बीडी पाठक, बलवंत पाण्डेय, सत्यम राणा, प्रमोद गोस्वामी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।