शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर धर्मनगरी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ होने की संभावनाओं के चलते अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में शनिवार को रामघाट में भीड़ प्रबंधन एवं भगदड़ की तैयारियों की तैयारियों को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया।
इस दौरान भीड़—भाड़ वाले क्षेत्र में आकस्मिक आपदा से निपटने से तरीके बताए गए। अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम ने बताया कि इसी माह प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन शुरु हो जाएगा जिसमें प्रयागराज के साथ चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसे में भीड़ प्रबंधन के लिए कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों की क्षमता की जानकरी रखनी चाहिए। साथ ही कार्यक्रम की गतिविधियों का पूर्व ज्ञान भी होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भगदड़ की स्थिति में भीड़ की दिशा में चलना चाहिए। यदि संतुलन बिगड़ने से व्यक्ति जमीन पर गिर जाए तो जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े हो जाएं या इसके लिए मदद मांगे। भगदड़ की स्थिति में अपने हाथों को बाक्सर की तरह रखकर अपनी छाती को सुरक्षित रखना चाहिए और सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ना चाहिए।
आयोजकों को विद्युत, अग्निशमन यंत्रों का अधिकृत उपयोग और सुरक्षा मानदंड़ों को पूरा करने वाली अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करना चाहिए। इस मौके पर जवानों द्वारा भीड़ प्रबंधन एवं भगदड़ की स्थिति में राहत कार्य चलाए जाने का अभ्यास भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।