Home UTTAR-PRADESH डीएम ने शीतलहर के दृष्टिगत 14 जनवरी तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया...
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने वर्तमान में शीतलहर व तापमान में गिरावट के दृष्टिगत 14 जनवरी तक जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अवकाश घोषित कर दिया है।
अवकाश अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण, वजन, गृह भ्रमण, पोषण टै्रकर पर फिडिंग, निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन, वीएचएसएनडी सत्र एवं आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य जांच व संदर्भन के साथ अन्य शासकीय/विभागीय कार्य नियमित रूप से सम्पादित किया जायेगा तथा अवकाश अवधि में बिना सक्षम स्तर पर अवकाश स्वीकृत करायें। आंगनबाड़ी केन्द्र/मुख्यालय से बाहर नहीं जायेंगी।