-
अभियुक्त पर प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी में लूट, चोरी, गैंगेस्टर, गुण्डा, विस्फोटक अधिनियम, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। थाना हथिगवां पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत दुअर नदी पुल के पास से लूट, गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट, गुण्डा, गोवध अधिनियम, चोरी जैसे संगीन अपराध में संलिप्त शातिर एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को 4 देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर द्वारा गोवंशों के वध हेतु जंगल में उन्हें इक्ट्ठा कर रखा गया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय व क्षेत्राधिकारी कुण्डा अजीत सिंह के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक हथिगवां नन्दलाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रघुवीर दास रस्तोगी मय हमराह का0 विपिन सारस्वत व का0 गौरव सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी के दौरान सूचना दी गई कि दुअर नदी पुल के पास एक व्यक्ति गोवंशों को वध हेतु ले जाने के लिए इकट्ठा कर बैठा है और उसके पास एक थैली में देशी बम है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वीरेन्द्र सिंह पुत्र शिवपाल सिंह निवासी ग्राम समसपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ नामक युवक को 4 देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा इकट्ठा किये गये गोवंश इधर-उधर होकर आस-पास जंगलों में चले गये। गिरफ्तार अभियुक्त वीरन्द्र सिंह हिस्ट्रीशीटर (गो तस्कर माफिया कोड नंबर ग-01/22) है।