Home JAUNPUR Jaunpur: विद्या मन्दिर के सामने लगा कूड़ों का अम्बार
-
लोगों का आरोप— ग्राम प्रधान पटवा रहे तालाब
संजय मिश्र
अलीगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित विद्यालय में कचरा फेंका जा रहा है जिसके चलते जहां विद्यालय का पठन—पाठन प्रभावित हो रहा है, वहीं कचरे से निकलने वाली दुर्गंध की वजह से तमाम प्रकार की संक्रामक बीमारियों का भी जन्म हो रहा है।
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो यहां लगभग 80 वर्ष पुराना तालाब है जहां कुल्हनामउ के ग्राम प्रधान शिवधारी यादव द्वारा पटवाया जा रहा है। बता दें कि जहां कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है, वहां कम्पोजिट विद्यालय अलीगंज विकास क्षेत्र सिकरारा संचालित है जहां लगभग 500 बच्चे पठन—पाठन का कार्य करते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।