Home JAUNPUR Jaunpur : लेखपाल संघ का तहसील परिसर में हुआ धरना—प्रदर्शन
विपिन मौर्य
मछलीशहर, जौनपुर। लेखपाल संघ ने मांगों को लेकर स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया जहां लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संदर्भित अपनी मागों का ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को सौंपा।
लेखपालों का आरोप था कि साजिशन, झूठी शिकायत के आधार पर लेखपालों को एंटी करप्शन/विजिलेंस टीम से जबरन ट्रैप की कार्यवाही की जा रही है जिस पर रोक लगाने की मांग की गई। धरने पर बैठे लेखपालों ने तहसील में नारेबाजी किया।
इस अवसर पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष राहुल पटेल, मंत्री जगदीप गौतम, लालचंद श्रीवास्तव, परमानन्द मिश्र, आदर्श श्रीवास्तव, प्रणव सिंह, संदीप दुबे, अच्छे लाल गौतम, अमर बहादुर यादव, जयशंकर, जयचंद, रुचि सिंह, शालू भारती, चंद्रावती पुष्कर, रागिनी सिंह, पुष्पा देवी, कृपाशंकर यादव, राहुल सोनी, रजनीश सिंह, मो. अफजल सहित सभी लेखपाल उपस्थित थे।