परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने और मूल्यांकन कार्य शुरू होने पर हुई चर्चा
विरेन्द्र यादव सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन ने कुलपति को मूल्यांकन प्रायोगिक परीक्षा को लेकर ज्ञापन दिया और यूजी पीजी की परीक्षा का सकुशल संपन्न होने पर बधाई दी।
उत्तर प्रदेश में वित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एशोसियेशन के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह, महामंत्री डॉ निलेश सिंह पदाधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने कुलपति प्रो वन्दना सिंह को ज्ञापन सौपा।
शिक्षक समस्याओं को निदान करने की मांग की। साथ ही यूजी पीजी की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल संपन्न होने व समय से मूल्यांकन कार्य शुरू होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुये कहा कि मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो गया है। प्रायोगिक परीक्षाएं समय से निपटाएं जाय।
साथ ही उसमें नियमानुसार शिक्षकों को मूल्यांकन में लगे और प्रायोगिक परीक्षाओं को समय से पूरा हो, जिससे परीक्षा परिणाम समय से घोषित हो सके। उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षकों के भुगतान लंबित है, वह उन्हें समय से दिलवाया जाय।
इस संबंध में शिक्षकों ने परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद सिंह, कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी संजय राय को को बधाई देते हुये परीक्षा सम्पन्न होने और मूल्यांकन कार्य शुरू कराने की शुभकामना दिया।