संतोष जायसवाल
मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत वलीदपुर के खिरिया चट्टी के पास देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई। जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मड़हा गांव निवासी 45 वर्षीय शर्मा राजभर जो बाइक से अपने ही गांव के एक परिचित को मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकडाने के लिए लेकर गए थे, उन्हें रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के बाद घर वापस आते समय नगर पंचायत वलीदपुर के खिरिया मोड़ के पास रात लगभग 9 बजे उनके बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
आस—पास के लोगों ने उसको मुहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां कुछ देरी के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में मृतक के भाई टूल्ली राजभर ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है। बताते चलें कि मृतक की पत्नी का लगभग दो साल पहले ही बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। मृतक के एक बेटा और दो बेटी जो अविवाहित है, उन सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।