कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। एण्टी करप्शन द्वारा आए दिन लेखपालों पर की जा रही कार्यवाही व गिरफ्तारी से आहत लेखपालों ने एक दिवसीय धरना दिया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर ऐसी कार्यवाही पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।
शनिवार को तहसील प्रांगण में सभी लेखपाल धरने पर बैठ गए। लेखपाल संघ अध्यक्ष दर्शिता श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जोकि जनता से सीधा जुड़ा हुआ है। ऐसे में भूमि विवाद जैसे मामले में लेखपाल से एक पक्ष का असंतुष्ट होना लाजमी है।
जिसके चलते लेखपालों के विरूद्ध साजिश रची जाती है जिसमें एंटी करप्शन टीम द्वारा उसे पकड़ा देने की प्रवृति बढ़ती जा रही है जोकि गलत है ऐसे में कर्मचारी भयमुक्त कार्य नही कर पायेगा। लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए एंटी करप्शन व विजिलेंस विभाग की कार्यवाही पर अंकुश लगाने एवं सतर्कता अधिष्ठान कर्मचारी एवं उनके रिश्तेदारों के अवैध कब्जों की जांच कराए जाने की मांग की है।
इस मौके पर लेखपाल राजीव मिश्रा, अमित शुक्ला, रणविजय सिंह, राजेश कुशवाहा, अवनीश प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार, लवकेश सिंह, अमित कुमार शुक्ला, विपिन मौर्य, सुनील कुमार, राजेश कुमार सहित दर्जनों लेखपाल उपस्थित रहे।