एंटी करप्शन की कार्यवाही के विरोध में लेखपालों ने दिया धरना

उग्रसेन सिंह
गाजीपुर। जखनिया तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले तहसील में एंटी करप्शन की कार्रवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ के अध्यक्ष 7 के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन एसडीएम रवीश गुप्ता दिया गया।
ज्ञापन सौंप करते हुये एंटी करप्शन पर जबरिया ट्रैप करने का आरोप लगाया। पत्रक में आरोप लगाया कि दलाल और साजिशकर्ता द्वारा पैसा/रिश्वत देकर जबरन लेखपालों को फंसाया जा रहा है जिससे कर्मचारियों की छवि धूमिल हो रही है एवं आम जनता में सरकारी सिस्टम के प्रति अविश्वास एवं नकारात्मक छवि उभर रही है।
लेखपालों द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं हेतु अतिक्रमण हटाने से प्रभावशाली व्यक्तियों का व्यवहार लेखपालों के प्रति दुश्मनी की तरह होती जा रही है जिससे लेखपालों को खड्यंत्र करके फंसाया जा रहा है तथा उनको क्षेत्रीय राजनीति में भी घसीटने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में लेखपाल संघ जखनियां तहसील लेखपाल अध्यक्ष, अनिल राम, लेखपाल अशोक राम, अमित शर्मा सहित तहसील के सभी लेखपाल मौजूद रहे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here