शहीद भगत सिंह क्लब ने मनाया वार्षिक मिलन समारोह

मो. परवेज
आरेडिका/लालगंज, रायबरेली। जनवरी के प्रथम सप्ताह में आरेडिका में नये वर्ष 2025 के अवसर पर शहीद भगत सिंह क्लब के सदस्यो नें अपने परिवार के साथ वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, कविता, सोलो गायन, समूह गायन प्रस्तुत करके समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं सभी सदस्यों एवं उनके परिवार ने डी जे पर नृत्य करके समारोह में खुशी का माहोल बना दिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर बच्चों एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में विशेष रूप से क्लब के अध्यक्ष आदर्श खरे (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी) के मार्गदर्शन में सचिव विनय कुमार, सीपी सिंह, सदस्य जेपी सिंह, विनीत कुमार, बृजेश मण्डल, अहसन जमाल, इंजी आदित्य कुमार, रवि कुमार, बलवंत कुमार, सुरेंद्र वर्मा, श्री राम सिंह, भारती, अंगद कुशवाहा, रमेश चंद्रा, रमेश प्रजापति, सिकंदर कुमार, जयदेव मीना, अरविंद ओझा, दीपक तिवारी, केके श्रीवास्तव, परवेज़ अहमद, अफ़ाक आलम, बृजेश कुमार, दिलीप कुमार, रवि कुमार, प्रवीन तिवारी, अभिषेक, महिला सदस्यों पूनम यादव, भावना, नीतू सहित सैकड़ों परिवार शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here