निर्माणाधीन इण्टरलाकिंग का एसपी ने किया निरीक्षण

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना अलीनगर के परिसर अन्तर्गत मरम्मत किये जा रहे आवास व निर्माणाधीन इंटरलाकिंग तथा थाना मुगलसराय के परिसर अन्तर्गत मरम्मत किये जा रहे बंदीगृह, शस्त्रागार, कार्यालय, बैरक, उपनिरीक्षक आवास व निर्माणाधीन इंटरलाकिंग का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य करा रही संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने, गुणवत्ता में सुधार करने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा थानें के अन्य पहलुओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चन्दौली राम बेलास, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह, निरीक्षक अलीनगर रमेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here