जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण

तेजस टूडे ब्यूरो
पवन मिश्रा
कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महाकुम्भ-2025 से सम्बन्धित कानपुर एवं चित्रकूट की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओं एवं उनके वाहनों के रूकने के लिए हाइवे के किनारे आकस्मिक वाहन पार्किंग बनाने वाले स्थलां-कोइलहा रसूलपुर, भमका, मूरतगंज मेला मैदान एवं कोखराज थाना के सामने जमीन का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग स्थलों में शौचालय, विद्युत, पानी एवं अलाव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय जिससे श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
उन्होंने वहॉ पर खाने-पीने के लिए अस्थायी दुकानें खुलवाने के भी निर्देश दियें। उन्होंने स्वाथ्य विभाग की टीम को 24 घण्टे एलर्ट रहने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी श्रृद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं के आवागमन वाले रूटों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न फैलाया जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चायल योगेश कुमार गौड, क्षेत्राधिकारी चायल, नायब तहसीलदार चायल एवं लेखपाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here