शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जनपद में शनिवार को लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान दृष्टिबाधितों के लिए दिए गए उनके योगदान को याद किया गया। शनिवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर समाज कार्य विभाग द्वारा अष्टावक्र सभागार में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां दृष्टिबाधितों के लिए दिए गए उनके योगदान को याद किया गया।
महाविद्यालय के कुलपति प्रो. शिशिर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई संगोष्ठी में समाज कार्य विभाग द्वारा दिये गये प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कुलपति ने समाज कार्य विभाग को 1 करोड़ रुपये का योगदान देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने अंधकार से प्रकाश की ओर चलने का संदेश दिया गया।
इसके बाद रामघाट में शाम के समय सांस्कृति कार्यक्रम एवं दीपोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन छात्र पुषपेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर रिशा देवी, कुलाधिपति के निजी सचिव आरपी मिश्रा, डॉ अमिता मिश्रा, डॉ विनोद मिश्रा, डॉ गोपाल मिश्र, डॉ ज्योति, मनीष कुमार, डॉ पवन त्रिपाठी, डॉ अत्रि मुनि त्रिपाठी सहित शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद रहे।