मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। स्थानीय क्षेत्र के अजमतउल्लागंज में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है जहां हिंदू को ईसाई बनाने का काम चल रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
दरअसल मामला थाना क्षेत्र के अजमतउल्लागंज का है अजमतउल्लाह गंज निवासी नन्नू सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह ने बताया कि मुझे लगभग 1 वर्ष पूर्व ईसाई मिशनरी से यह लोग आकर पैसे रुपए का लालच देकर मुझको ईसाई धर्म में मिला लिया और मैं इनकी लालच भरी बातों में फसता चला गया और गांव के आसपास के लोगों को भी जोड़ा।
धीरे-धीरे दबाव इनका इतना बढ़ गया कि मैं परेशान होने लगा। इनका कहना था कि जितना ज्यादा लोगों को जोड़ोगे तुमको उतना ही रुपया मिलेगा। मुझे बाइबल की किताब हाथ में रखकर लाल रंग का तरल पदार्थ पीने का दबाव बनाते हैं जिससे शुद्ध होकर मुझे आत्मग्लानि हुई जिसके कारण मैं अपने मूल संस्कृति सनातन धर्म में वापसी कर रहा हूं।
ईसाई मिशनरी से जुड़े लालजी दंगा पुत्र लाल मुकीम एच के 148 के सैंक्शन नियर आइजोल म्युनिसिपल कात्सिला मिजोरम एवं वनलालहुमा पुत्र भाऊमलियाना गोसाई गंज लखनऊ उक्त दोनों के खिलाफ मैं कठोर से कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैज्ञानिक कार्रवाई की मांग करता हूं। वहीं पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है।