बाँदा रोटी बैंक ने किया कम्बल व गरम जैकेट का वितरण

रूपा गोयल
बांदा। बांदा रोटी बैंक सोसाइटी ने रविवार को वरिष्ठ समाजसेवी हनुमानदास राजपूत द्वारा दिये गए लगभग 110 कम्बल और शहर के जागरूक लोगों द्वारा दिये गए गरम कपड़ों का वितरण ग्राम नौहाई तहसील नरैनी बाँदा के ग्रामीणों को किया।
वितरण सोसाइटी के अध्यक्ष रिजवान अली की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश एसडीएम नरैनी बाँदा तथा विशिष्ट अतिथि में ग्राम प्रधान शंकरलाल वर्मा मनीपुर, विनोद राजा एडवोकेट ग्राम प्रधान बड़ोखर, राकेश सिंह राजपूत सदस्य जिला पंचायत बाँदा, सोहन लाल वैध ग्राम नौहाई अवधेश कुमार राजपूत समाजसेवी, गिरधारी लाल कुशवाहा समाजसेवी रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम सत्यप्रकाश ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनको पूरा करने का वादा किया।
कार्यक्रम के आयोजक हनुमानदास राजपूत ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात सभी ग्रामीणों को गरम जैकेट और कम्बल दिये गए। सभी लोग उक्त सामान पाकर बहुत खुश हुए ग्रामीणों ने सभी लोगों को बहुत दुआओं और आशीर्वाद से नवाज़ा।
कार्यक्रम में निम्न लोगों ने अपना सहयोग और सेवा प्रदान की। मोहम्मद इदरीश सचिव, अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, प्रीति शिवहरे महिला संगठन मंत्री, रिचा रैकवार महिला सोशल मीडिया प्रभारी, शहाना खान, संतोष कुमार, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आमिर, सोनू श्रीवास आदि रहे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here