जमीनी विवाद में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

Vedanta Hospital heart diabetes center Naiganj Jaunpur Dr Akhilesh Saini
जितेन्द्र सिंह चौधरी/मंगला यादव
फूलपुर, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी नसीर खाँ के जमीन का ग्रामसभा पिण्डरा में है। नसीर खां के आ0नं0 से सटा सरकारी नाली है नाली से उत्तर सरवरी वेगम का है। नसीर खां व सरवरी बेगम अपने आराजी पर काबिज है।
नसीर खां अपने जमीन पर बाउण्ड्री करा रहा था कि सरवरी वेगम द्वारा वाउण्ड्री करने में अवरुद्ध पैदा करते हुए गाली गलौज कर रही है नसीर खांन द्वारा उपजिलाधिकारी पिण्ड्रा के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो पिण्डरा द्वारा जाँच कराया गया जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो द्वारा जाँच कर उपजिलाधिकारी के न्यायालय में जाँच आख्या प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया कि नसीर खां से विपक्षी के कोई सरोकर नहीं है।
सरवरी बेगम गलत नीयत से नसीर खां को परेशान कर रही है। नसीर खां जब भी वाल बाउण्ड्री कराना चाहता है तब जहाँगीर पुत्र स्व० कदीर खाँ, आलम खाँ पुत्र स्व० कदीर खाँ, सरवरी वेगम पत्नी स्व० कदीर खाँ, व बच्चा खाँ पुत्र स्व० कदीर खां तथा दो अज्ञात लोगों द्वारा अवरुद्ध पैदा करते हुए गाली व मारपीट करते हुए धमकी देते हुए कहते हैं कि तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमा कर जेल भिजवा देंगे। नसीर खां के तहरीर पर उपरोक्त लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में फूलपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here