-
हत्या में शामिल सभी हत्यारों को फांसी देने की मांग
दीपक कुमार
मुगलसराय, चदौली। बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में चंदौली जिले के पत्रकारों ने कैंडल जलाकर पैदल मार्च निकालते हुए विरोध जताया। दरअसल बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का विरोध चंदौली जिले में भी देखने को मिला।
जिले के विभिन्न अखबारों, चैनलों, यू ट्यूब, प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने डीडीयू नगर के जीटी रोड स्थित सुभाष पार्क से रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया तक घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पत्रकारों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की और भारत सरकार से मांग किया कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाय, ताकि इस तरह के पत्रकारों पर हो रहे हमले पर रोक लग सके और हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही हो सके। कैंडल मार्च व जुलूस मैं काफी संख्या में पत्रकारों की मौजूदगी रही।