-
जर्जर नाली व सीसी मार्ग से आवागमन करने को मजबूर संग्रामपुर
राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा ठेंगहा में लोगों की परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी। जिला पंचायत से मार्ग निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद धनराशि भी जारी हो चुकी है।
संग्रामपुर विकास खण्ड के ग्रामसभा ठेंगहा में अमेठी-अंतू मार्ग से इंटरलॉकिंग होते हुए ठेंगहा-गुंगवाछ (हनुमान मन्दिर) पिच मार्ग तक सीसी मार्ग व नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन को देखते हुए जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है। इस मौके पर ग्रामीण आदर्श पाण्डेय का कहना है कि यह समस्या 3 वर्षों से थी जिससे ग्रामीणों में खुशी का लहर है और इसका मुख्य श्रेय जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि हैं।