मण्डल स्तरीय आयोजित प्रदर्शनी का डीएम ने किया समापन

  • विभिन्न राज्यों से आये कवियों को डीएम ने किया सम्मानित

मुसैब अख्तर
गोण्डा। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड गोण्डा द्वारा मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) के परिसर में 21 दिसम्बर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक कुल 15 दिनों के लिए किया गया था।
इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे अन्य प्रान्तों के उद्यमियों ने अपने स्टाल लगाये तथा जनपद गोण्डा के अरगा ब्राण्ड से जुड़े स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पाद के प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करते हुए उत्पादों की बिक्री किया।
कार्यकम का उद्घाटन सासंद कैसरगंज करण भूषण सिंह ने फीता काटकर किया। खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का समापन 4 जनवरी 2025 को नेहा शर्मा जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यकम में खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाने के साथ आमजनों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।
प्रदर्शनी के समापन में मण्डल के परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, देवीपाटन मण्डल गोण्डा राकेश कुमार ने बताया कि 21 दिसम्बर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक कुल 15 दिनों की प्रदर्शनी अवधि में रिकार्ड कुल रू0 1.31 करोड की बिक्री प्रदर्शनी में पधारें उद्यमियों द्वारा की गयी तथा प्रदर्शनी अवधि में अर्जित उपलब्धि, उद्देश्य पर प्रकाश डालने के साथ प्रदर्शनी में पधारें उद्यमियों, मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधिगण व धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन जिलाधिकारी की अनुमति से किया गया।
उद्यमियों द्वारा मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में कुल 110 दुकानें लगायी गयी थीं जिसमें अरगा ब्राण्ड से जुड़े स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पाद के प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करते हुए उत्पादों की बिक्री किया।
उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यकम के अर्न्तगत न्यूनतम पूंजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाईयों को भी पुरस्कृत किया गया जिसमें श्रवस्ती के रोहित विश्वकर्मा पुत्र राज बहादुर ग्राम अड़ाई पोस्ट तुलसीपुर वि०ख० जमुनहा जिला श्रावस्ती को प्रथम पुरस्कार धनराशि रू0 15000, जनपद गोण्डा के जगप्रसाद पुत्र राम औतार पता ग्राम अकबरपुर पोस्ट दुर्जनपुर घाट गोण्डा को द्वितीय पुरस्कार धनराशि रू0 12000 एवं जनपद गोण्डा के ही श्याम कुमारी पत्नी राजकुमार पता ग्राम व पोस्ट रामपुर टेंगरहा जिला गोण्डा को तृतीय पुरस्कार धनराधि रू० 10000 प्रदान किया गया सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी में उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यकम में प्रजापति समाज व माटीकला से जुड़े परम्परागत कारीगरों द्वारा अपने द्वारा बनाये गये उत्कृष्ठ उत्पादों के प्रदर्शन हेतु जनपद बहराइच के राहुल प्रजापति पुत्र सहज राम पता ग्राम व पोस्ट हमजापुरा बहराइच को धनराशि रू० 15000 जनपद गोण्डा की सुनीता पत्नी पूजा राम पता ग्राम गाड़ी बाजार पजावा पोस्ट करनैलगंज, गोण्डा को द्वितीय पुरस्कार धनराशि रू0 12000 व जनपद बहराइच के विश्वनाथ पुत्र राम मिलन पता ग्राम रतनावा पोस्ट चौधरीडीह, बलरामपुर को तृतीय पुरस्कार धनराशि रू0 10000 व सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी के सफल आयोजन पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख तरबगंज सहित अन्य अधिकारीगण ने सराहना किया।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here