फाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार ने करछा इलेवन टीम को हराकर जीती ट्राफी

रूपा गोयल
बांदा। जेएमडी क्रिकेट टूर्नामेंट करछा सीजन 3 का फाइनल मुकाबला शनिवार को करछा में खेला गया जिसमें टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भूरागढ़ इलेवन स्टार व करछा इलेवन के बीच खेला गया।
करछा इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम बैकफुट पर नजर आई और निर्धारित 16 ओवर में महज़ 78 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।
प्रीतम 16 और लारा ने 15 रन का योगदान देकर अपनी टीम करछा इलेवन को 78 रन के स्कोर तक पहुंचाया। वहीं गेंदबाजी करते हुए भूरागढ़ इलेवन स्टार के कैप्टन रामू अजूबा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 05 बहुमूल्य खिलाड़ियो के विकेट ले लिये। वहीं जवाब में उतरी भूरागढ़ इलेवन स्टार टीम की शुरुआत खराब रहीं और राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गया इसके बाद विनोद ने 12 रन बनाकर लारा का शिकार हुए।
इसके बाद भूरागढ़ इलेवन स्टार के कैप्टन रामू अजूबा ने खुद कमान संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 19 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को 11 ओवर में ही 8 विकेट से इस फ़ाइनल टूर्नामेंट मुकाबले को जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राहुल पांडेय को कमेटी परिवार ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
वहीं राहुल पांडेय ने कमेटी परिवार को 15000 रूपए की सहयोग राशि देकर प्रोत्साहित किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का खिताब भूरागढ़ इलेवन स्टार के कैप्टन रामू अजूबा को मिला। वहीं विजेता टीम को मुख्य अतिथि राहुल पांडेय ने ट्राफी खिताब और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here