थानों के पैरोकार व कोर्ट मोहर्रिर संग गोष्ठी करके दिये गये निर्देश

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार में समस्त थानों के पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिर, मॉनीटरिंग सेल तथा माफिया सेल के साथ गोष्ठी की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पैरोकार न्यायालय व थाना के बीच सामंजस्य बनाये रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
सभी पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिर को समय से न्यायालय के आदेशों का पालन कराने व विचाराधीन मुकदमों में समय से गवाहों के लिए सम्मन भेजने और तामीला शुदा सम्मन को न्यायालय में समय से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
हत्या, पॉक्सो एक्ट या महिला सम्बन्धित मुकदमों, गोकशी, गो तस्करी, गैंगस्टर, मादक पदार्थों की तस्करी आदि मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर गवाहों को पेश करने व अधिक से अधिक मुकदमों में अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। जिन अभियोगों में गवाह कमजोर हैं, उनकी भी समीक्षा की गयी, ताकि कमजोर गवाहों की काउंसलिंग करके प्रभावी गवाही करायी जा सके। फर्जी जमानतदारों को चिन्हित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने समस्त पैरोकारों व कोर्ट मोहर्रिर को सख्त हिदायत दिया कि पुलिस स्तर से न्यायालय के कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब न होने पाये। मॉनिटरिंग सेल में पोर्टल पर आरोप पत्र फीड हो चुके मुकदमों को अति शीघ्र न्यायालय में दाखिल करने का निर्देश दिया गया।
जिन मामलों में ट्रायल चल रहा है, उनमें गवाही अति शीघ्र पूर्ण कराकर सजा कराने हेतु एवं टॉप 10 के अपराधियों को विशेष पैरवी करके उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। महिला सम्बंधी अपराध में विशेष पैरवी करके सजा कराने हेतु निर्देश दिए गए।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here