Jaunpur: जेसीएफ फूलपुर यादवेश क्रिकेट मेला के सेमीफाइनल में

विकास यादव/सूरज जायसवाल
नौपेड़वा, जौनपुर। यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे यादवेश क्रिकेट मेला के 41वें संस्करण में रविवार का मुकाबला जेसीएफ फूलपुर वाराणसी और भदोही के बीच में खेला गया।
टॉस जीतकर भदोही ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीएफ फूलपुर वाराणसी की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। आकिब ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 सफलताएं अर्जित किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भदोही की टीम 130 रन पर सिमट गई।
यश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 8 रन देकर 3 सफलता अर्जित किया। इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच यश कुमार रहे। मैच के अंपायर मो अनीस और नवनीत यादव रहे। कमेंट्री दीपक यादव ने किया। स्कोरिंग भीम राय व रोहित यादव ने किया। आज के मुख्य अतिथि के रूप में आशीर्वाद हॉस्पिटल के डॉ विनोद कुमार रहे। अन्त में आयोजक मंगल यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here