दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। केसरवानी वैश्य समाज कार्यकारणी की बैठक सैयदराजा स्थित जय प्रकाश केशरी के आवास पर सम्पन्न हुई।
उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अशोक केसरवानी के निर्देश पर सुप्रसिद्ध देवी पचरा गीत भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी जिलाध्यक्ष चंदौली ने केसरवानी वैश्य युवा समाज का जिलाध्यक्ष मोहित केशरी को मनोनीत किया। सैयदराजा नगर का अध्यक्ष हेमंत केशरी को कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मत से चुना गया।
गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी जिलाध्यक्ष ने दोनों अध्यक्ष को माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर जोरदार स्वागत किया। वहीं उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर हर हर महादेव का उद्घोष करते हुये नवोदित अध्यक्ष का स्वागत कर खुशी जाहिर किया। जिलाध्यक्ष ने जल्द से जल्द दोनों लोगों को अपना पूर्ण रूप से कमेटी गठित करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में गोकुल केसरी, जय प्रकाश केसरी, आनंद केसरी, आदर्श केसरी, किशन केसरी, उमेश केसरी, अंकित केसरी, विक्की केसरी, विकास केसरी, सुजीत केसरी, गोविंद केसरी, कृष्ण कन्हैया केसरी, नवीन केसरी, डॉ हनुमान केसरी, रामनिवास केसरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।