बिना फिटनेस का कोई भी प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर न चलने पाये: एडीएम

Vedanta Hospital heart diabetes center Naiganj Jaunpur Dr Akhilesh Saini
पवन मिश्रा
कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरूण गोंड ने महाकुम्भ-2025 के सम्बन्ध में जिला सड़क सुरक्षा समिति को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जहॉ पर भी डायवर्जन किया गया है, वहॉ पर रिफलेक्टर/साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाये जायें।
उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जहॉ-जहॉ पर भी डायवर्जन किया गया है, वहॉ पर रिफलेक्टर/साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाये जायं। राम वनगमन मार्ग में चल रहें निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर कोहरे के दृष्टिगत रेडियम एवं रिफलेक्टर्स अवश्य लगवाये जायं जिससे सामने से आने वाले लोगों को उसके बारे में पता चल सकें एवं होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।
सड़कों में जहॉ कहीं पर गड्ढे हैं, उन्हें चिहिन्त कर 2 दिवस के अन्दर ठीक करवाने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दियें। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड किनारें स्थित शराब की दुकानों को शासन द्वारा निर्धारित सयम सीमा के अन्दर ही खोला/बन्द किया जाय। उन्होंने रोड किनारे स्थित स्कूलों के पास संकेतक बोर्ड लगवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।
अपर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस का कोई भी प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर न चलने पाये। बिना फिटनेस के स्कूली वाहन कदापि संचालित न होने पायें, नहीं तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी।
एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। अभियान चलाकर नशें की हालत में गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। टैम्पू/ऑटो चिन्हित आटो स्टैण्ड में ही खड़ी किये जाय जिससे जाम की स्थिति पैदा न हों।
उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। ओवरलोड गाड़ियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर ओवरलोडिंग को रोका जाय। जनपद में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समुचित कार्यवाही की जाय।

 

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here