साइबर सेल के सहयोग से सिधारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

  • फर्जी आधार कार्ड से फर्जी सिमकार्ड से रूपये निकालने का करते थे कार्य

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अनंत चन्द्रशेखर के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में थाना सिधारी व साइबर सेल की पुलिस टीम ने संजय कुमार पुत्र बाबू लाल गौतम निवासी ग्राम नौबरार त्रिपुरारपुर खालसा, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ एवं अनुराग सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी 3911 संजय कालोनी, सेक्टर 23, गली नं०-39, निकट राजेन्द्र चौक, फरीदाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 1 लैपटाप लेनोवो मय चार्जर, 5 अंगुष्ठ चिन्ह क्लोन, 1 यूएसबी बायोमैट्रिक मशीन, 1 टाइप सी बायोमैट्रिक मशीन (मोबाइल से कनेक्ट करने वाला), 23 बन्द लिफाफा सिमकार्ड, 2 सिमकार्ड खुला हुआ, 3 कूटरचित आधार कार्ड 16740 रूपया नगद बरामद हुआ। इसके आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 319(2), 318(4), 336(2), 338, 336(3), 340(2) बी०एन०एस० का अभियोग अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक राजीव सिंह मय हमराह हे0का0 सर्वेश यादव, का0 आदित्य कुमार तथा साईबर टीम आजमगढ़ के उ0नि0 मो0 अबूशाद मय हमराह हे0का0 ओम प्रकाश जायसवाल, हे0का0 मुकेश भारती, का0 राहुल सिंह व का0 सत्येन्द्र यादव की संयुक्त टीम ने सूचना पर रेलवे क्रासिंग मूसेपुर के पास से संजय कुमार एवं अनुराग सिंह को गिरफ्तार किया जिनके पास से उपरोक्त सामान बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से फर्जी सिम कार्ड प्राप्त कर AEPS (AADHAR ENABLE PAYMENT SYSTEM) की आईडी के माध्यम से SPICE MONEY PAY, WINGO RAZORPAY, AIRTEL MITRA आदि की आईडी बनाकर उससे आधार कार्ड से रूपया निकालने का काम करते हैं।
हम लोगों द्वारा आईडी बनाने के लिये दूसरे के नाम का फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड और लाइव फोटो का प्रयोग किया जाता है। बायोमेट्रिक की मदद से आधार नम्बर एवं अंगूठे का फर्जी क्लोन का प्रयोग करके दूसरों के खाते से पैसा निकालकर अपने उपयोग में लिया जाता है।
यह काम हम लोग अलग अलग क्षेत्रों से सिम कार्ड एवं आईडी प्राप्त करके करते है, ताकि साइबर कम्प्लेन होने पर हम लोगों का नाम न आकर दूसरे जिलों/राज्यों के लोगों का नाम आये और पुलिस को गुमराह किया जा सके और हम लोग बच सके। साहब हम लोग एक गिरोह बनाकर अपने और परिवार के जीवन यापन के लिए यह कार्य करते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजीव सिंह थाना सिधारी, उ0नि0 मो0 अबूशाद साइबर सेल, हे0का0 ओम प्रकाश जायसवाल साइबर सेल, हे0का0 मुकेश भारती साइबर सेल, हे0का0 सर्वेश यादव थाना सिधारी, का0 आदित्य कुमार थाना सिधारी, का0 राहुल सिंह साइबर सेल एवं का0 सत्येन्द्र यादव साइबर सेल शामिल रहे।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here