गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जनपद में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्त योगेन्द्र पुत्र जितेन्द्र राजपूत निवासी खरकोदा जनपद सोनीपत, हरियाणा को बरहाहार मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 300 बोतल व एक कार बरामद की गई है।
पूछताछ एवं जांच से पता चला कि अभियुक्त अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चार पहिया वाहन से हरियाणा प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करता है। तस्करों द्वारा पुलिस टीम से बचने के लिए कार की नम्बर प्लेट को चेंज कर दिया जाता है। फरार अभियुक्त विकास उर्फ विक्की की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है।