निविदा संविदा कर्मचारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया विरोध

पंकज कुमार
खीरों, रायबरेली। छटनी के विरोध में बिजली विभाग के उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को खीरों पावर हाउस में विरोध सभा का आयोजन किया गया।
निविदा संविदा कर्मचारियों ने विरोध सभा में भ्रष्ट प्रबंधन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। जिसके बाद पूर्व से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की हो रही छंटनी पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पूर्व से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों की छंटनी की गई तो सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार कर आन्दोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।
बता दें कि प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोखले मार्ग लखनऊ कार्यालय द्वारा पावर कॉरपोरेशन के ज्ञाप संख्या 295 दिनांक 15-5-2017 का उलंघन कर पावर कॉरपोरेशन द्वारा जिन 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रो के परिचालन व अनुरक्षण कार्य हेतु 36 कर्मचारियों को तैनात करने का आदेश निर्गत किया गया है।
उन 33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्रो के परिचालन व अनुरक्षण कार्य हेतु मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 4ए गोखले मार्ग लखनऊ द्वारा मेसर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड के साथ 18•5 कर्मचारियों को तैनात करने हेतु अनुबन्ध किया गया है जिससे जहां एक तरफ पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहे बिजली के आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर शेष बचे कर्मचारियों पर कार्य का अधिक भार पड़ने के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी तथा विभाग का कार्य भी प्रभावित होगा। ऐसे स्थिति में संघ को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसमें होने वाले किसी भी प्रकार की क्षति अथवा औद्योगिक अशांति की जिम्मेदारी बिजली प्रबन्धन की होगी।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here