देवी प्रसाद शर्मा बड़हलगंज, आजमगढ़। अमृतमयी श्रीराम कथा का भव्य आयोजन नेशनल इण्टर कालेज की फील्ड बड़हलगंज में तैयारियों का दौर अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। इस कथा से आजमगढ़ के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अमृतमयी कथा का श्रवण पान करते हैं। राजन जी महाराज का इस क्षेत्र में तीसरी बार कथा का आयोजन किया जा रहा है।
इस कथा के आयोजक डॉ. एएन चौबे बताते हैं कि पिछले 2021 जनवरी महीने में कथा का आयोजन किया गया था। उसके बाद इसी जनवरी महीने में 2022 में किया गया था लेकिन किसी विशेष व्यवस्था के कारण राजन जी महाराज का उसी समय में 2023 में अन्यत्र प्रोग्राम घोषित कर दिया गया था जिससे उस साल यहां पर प्रोग्राम नहीं हो पाया।
राजन जी महाराज की भाषा आम आदमी के दिलों में आसानी से अपना स्थान बना लेती है यही कारण है कि उनका प्रवचन सुनने के लिए बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं, अमीर, गरीब सभी बड़ी बेसब्री से उनके प्रवचन का इंतजार करते हैं। वैसे भी यह प्रवचन जनपद आजमगढ़ की सीमा पर होने जा रहा है जिसको लेकर जनपद आजमगढ़ के लोग काफी उत्साहित हैं।
डॉ. एएन चौबे बताते हैं कि राजन जी महराज के आगमन को लेकर आम आदमी के अंदर उत्सुकता तो देखी जा रही है। उससे बड़ी बात यही है कि इस कड़ाके कि ठण्ड में आम आदमी की सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। बड़े पैमाने पर टेंट हाउस संबंधित सामानों को दूसरी जगह से मंगाना पड़ा। वह पूर्ण रूप से वातानुकूलित है उसको लगाने के लिए लोग प्रयासरत है।
यही कारण है कि ठण्ड से कोई आम आदमी प्रभावित न हो, आम आदमी अमृतमयी राम कथा का आनन्द ले सके। उनके आवागमन में कोई विशेष परेशानी ना हो, सुरक्षा के सारे मापदंड अपना लिए गए हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को इसके पहले से ही सूचना दे दी गई है।
यातायात परिचालन में कोई असुविधा न हो ध्वनि विस्तारक यंत्रों को ऐसे लगाया जा रहा है जिससे किसी आम आदमी को उससे प्रभावित न होना पड़े। इस व्यवस्था में सूबेदार राय, डॉ. एएन चौबे के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग सभी तैयारियों में लगकर व्यवस्था को महत्वपूर्ण बनाने में प्रयासरत हैं।