जितेन्द्र सिंह चौधरी/मंगला यादव
सिंधोरा, वाराणसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के काशीपुर निवासी दिलीप शर्मा गांव के रहने वाले दिलीप पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय पुत्रगण ओम प्रकाश पाण्डेय मिलकर दिलीप शर्मा को गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा से मारने पीटने लगे तभी दिलीप शर्मा की पत्नी अनिता शर्मा व भाभी पूनम शर्मा तथा माँ धन्नी देवी बीच बचाव करने आई तो उपरोक्त लोगों ने मिलकर पूरे परिवार की पिटाई कर दी तथा जाते समय जान से मारने की धमकी दी। दिलीप शर्मा की तहरीर पर सिंधोरा पुलिस विभिन्न धाराओं में उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।