संतोष जायसवाल
मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 नाजोपट्टी में एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी यह लीला समाप्त कर दी।
घटना की जानकारी तब हुई जब एक महिला दुकान साफ करने वहां पहुंची तो देखा की दुकान के बगल वाले कमरे में प्रेमचंद उर्फ रोहित विश्वकर्मा फंदे से लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के आने के बाद शव को फंदे से उतार कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रेमचंद उर्फ रोहित विश्वकर्मा पुत्र मोती लाल निवासी सेमरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ जो अपनी बुआ के घर रहकर कारपेंटर का काम करता था जिसकी रविवार को सुबह फंदे से लटका शव मिला। मृतक के भाई उमाशंकर ने बताया कि मेरी पत्नी किरण दुकान पर झाड़ू लगाने गई तो उसने देखा कि कमरे में प्रेमचंद उर्फ रोहित विश्वकर्मा फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
मृतक जिस कमरे में सोता था उसमें दो दरवाजे थे और दोनों ही दरवाजे अंदर से बंद थे। शव लटका देख वह घबरा गई और जोर से चिल्लाते हुए रोने लगी। आस—पास के लोगों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी।
साथ ही मृतक के परिजनों को उसके घर भी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस मृतक के परिजनों व फारेंसिक टीम के आने के बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच में जुटी हुई है।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी रविन्द्रनाथ राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर फारेंसिक टीम को बुलाया गया और शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लिया है। जनचर्चा के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।