-
सुरक्षित यातायात एवं सुरक्षित जीवन की दिशा में सार्थक पहल
एम अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण यादव व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में बीते 1 जनवरी से चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के क्रम में प्रभारी यातायात मो0 शमीम एवं यातायात की टीम द्वारा शीत ऋतु के दौरान घने कोहरे के दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटना एवं उससे होने वाली मृत्यु को कम करने के उद्देश्य से जनपद में मालवाहक वाहनों पर सवारी ले जाने वाले वाहनों को चेक कर मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठने हेतु हिदायत दी गई तथा प्रवर्तन की कार्रवाई भी की गई।
साथ ही निर्धारित गति सीमा से तेज चलने वाले वाहन चालकों तथा रॉन्ग साइड, बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों एवं भिनगा से बहराइच चलने वाले ई रिक्शा, टैम्पो को चेक कर बरदेहरा मोड़ पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इसी क्रम में जनपद के चौराहों पर आमजन को रोककर यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट्स वितरित किये गये।