धर्म परिवर्तन कराने वाले दो ईसाइयों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

  • हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अजमत उल्लागंज गांव का पूरा मामला

  • रुपयों का लालच देकर कराते थे धर्म परिवर्तन

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। जिले में पैसे व इलाज का लालच देकर ईसाई मिशनरियों का गोरखधंधा काफी अर्से से फल-फूल रहा है। धर्म के ठेकेदारों ने एक परिवार को धर्म परिवर्तन कर दिया।
इसके बाद पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर मिजोरम के रहने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल पूरा मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र अजमत उल्ला गंज गाँव का है।
यहाँ पर रहने वाले नन्हू सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह निवासी अजमत उल्ला गंज ने पुलिस थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि लगभग एक वर्ष पूर्व ईसाई मिशनरी से यह लोग आकर उन्हें रुपए देने का लालच देकर मुझको ईसाई धर्म में मिला लिया और मैं इनकी लालच भरी बातों में फंसता चला गया और गांव के आसपास के लोगों को भी जोड़ा। धीरे-धीरे दबाव इनका इतना बढ़ गया कि मैं परेशान होने लगा।
इनका कहना था कि जितना ज्यादा लोगों को जोड़ोगे तुमको उतना ही रुपया मिलेगा। मुझे बाइबल की किताब हाथ में रखकर लाल रंग का तरल पदार्थ पीने का दबाव बनाते हैं जिससे शुद्ध होकर मुझे आत्मग्लानि हुई। जिसके कारण मैं अपने मूल संस्कृति सनातन धर्म में वापसी कर रहा हूं।
जानकारी के मुताबिक ईसाई मिशनरी से जुड़े लालजी जेदांग पुत्र लाल मुकीम निवासी एचके 148 के सैंक्शन, आइजोल म्युनिसिपल कात्सिला मिजोरम और वनलाल हुमा पुत्र भाऊमलियाना गोसाई गंज लखनऊ ने दोनों के खिलाफ कठोर से कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की तहरीर दी है।
दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल: एएसपी
इस बाबत एडिशनल एसपी ने संजीव सिन्हा ने बताया कि नन्हू सिंह पुत्र यदुनाथ की तहरीर पर दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लखनऊ जनपद निवासी दोनों ईसाइयों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

ADVT 2025 Mata Prasad Adarsh Mahavidyalay Jaunpur (1)

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here