रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन ब्लाक परिसर में सोमवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन कमासिन ब्लाक प्रमुख रविंद्र गर्ग की अध्यक्षता पर संपन्न किया गया जिसमें किसानों को रासायनिक उर्वरक की आने को लाभकारी योजनाओं की जानकारी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक चंचल सिंह ने भूमि सुधार, कीटनाशक, खर—पतवार से संबंधित किसानों को जानकारी दिया और बताया कि रासायनिक उर्वरक के प्रयोग के कारण जमीन की उर्वरा शक्ति कमजोर हो रही है तथा इसी तरह अधाधुंध प्रयोग होने से एक दिन जमीन ऊसर में बदल जाएगी, इसलिए आप लोग जैविक उर्वरक का प्रयोग करके जमीन को उपजाऊ बनाकर अच्छी पैदावार करें।
वहीं पशुपालन विभाग से आए शिवकरण साहू ने किसानों को बताया कि दुधारू मवेशी पालकर दूध का धंधा करके आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं तथा किसानों से अपील किया है कि अपने अन्ना पशुओ को ना छोड़े तथा जो अन्ना पशु जो घूम रहे हैं, उनको गांव गौशाला में संरक्षित करवाये। वहीं किसानों को कई प्रकार से लाभ के बार में जानकारी दिया तथा उपयोगी सब्जी बागवान की उद्यान विभाग से संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी दिया है। वहीं ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग के द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का किसान लाभ ले रहे हैं। नि:शुल्क बीज वितरण व नगद अनुदान काटकर इस वर्ष आधे दामों में बीजों का वितरण किया गया है, इसलिए सरकार की योजनाओं का लाभ ले।
इस अवसर पर कृषि विभाग से संबंधित गोदाम प्रभारी अभय नायक, अजय यादव, इफको मकबूल खान, शत्रुघ्न सिंह, अरुण कुमार, विपिन पटेल, दीनानाथ यादव, प्रवीण कुमार, प्रेम प्रकाश, संदीप कुमार, राजेंद्र कुमार आदि कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में महिला पुरुष किसान मौजूद रहे।