-
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा मेडिकल कालेज
रूपा गोयल
बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेर्राव गांव के डिग्री कालेज के पास बाइक सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के द्वारा सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया जहां पर डाक्टर द्वारा उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज, मेडिकल कालेज से कानपुर रिफर कर दिया। परिजनों के द्वारा कानपुर ना ले जाकर मंझनपुर ले गये जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कमासिन थाना क्षेत्र के कदोहर गांव निवासी सुरेश कुमार 35 वर्ष पुत्र जंगलिया यह बाइक में सवार होकर अपने साले को बेर्राव गांव छोड़ने के लिए 1 जनवरी को गया हुआ था। साले को छोड़कर पुनः बाइक में सवार होकर देर शाम अपने गांव कदोहर जा रहा था तभी डिग्री कालेज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन व रिश्तेदारों के द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। मेडिकल कॉलेज से कानपुर रिफर कर दिया गया जिसको परिजनों द्वारा कानपुर न ले जाकर कौशांबी जनपद के मंझनपुर इलाज हेतु ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह करीब 4 बजे मृत्यु हो गई। वहीं परिजनों द्वारा बबेरू कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार को मेडिकल कालेज बांदा भेज दिया। है। जानकारी के मुताबिक मृतक की एक पुत्री और दो पुत्र हैं। इस घटना को देखते हुए मृतक की पत्नी रानी देवी सहित बच्चे व पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।